रिपोर्टर- एड. सुब्हान अली, रोशनाबाद हरिद्वार
हरिद्वार। गत 15 फरवरी 2024 को थाना सिडकुल क्षेत्र हजाराग्रंट- आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी फाइनेंस कर्मी को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाली एवं सटीक जानकारी के आधार पर देर शाम 02 अभियुक्तों को घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों शिवकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम हुसैनपुर नवादा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, गुलाम साबिर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार को दबोच लिया। जिनसे मौके पर एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, लगभग 20000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद हुए तत्पश्चात अभियुक्त की निशांदेही पर भगवानपुर से ₹ 30000 नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, फाइनेंस कर्मी की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।
आरोपी शिवकुमार ने पूछताछ में बताया कि गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए पैसों की तंगी के चलते फाइनेंस कर्मी को लूटने का प्लान बनाया था।
पुलिस टीम पर प्राणघाती हमला करने पर आरोपियों के विरुद्ध 307 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई एवं शानदार सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सिडकुल पुलिस के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।