बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर 29 मार्च। कोतवाली ज्वालापुर के क्षेत्र अहबाब नगर से 15 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि) तस्करी करने वाले अभि0गणो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के संबंध में अवगत कराया गया।
दिनांक 28/03/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए। 01 शराब तस्कर शकीम उर्फ छोटा पुत्र सलीम खान निवासी अहबाबनगर को 15 पेटी देशी शराब के साथ मौहल्ला अहबाबनगर से धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
3-उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
4-उप निरीक्षक विकास रावत
5-उप निरीक्षक सोनल रावत
6-उप निरीक्षक ललित चुफाल
7-का01394 कर्म सिंह
8-का0838 अमित गौड
9-का0103 कपिल कुमार
10-का0402 आशीष शर्मा