ज्वालापुर श्यामनगर कालोनी में गौवंश के अवशेष मिलने से बवाल होने से टला

हरिद्वार। ज्वालापुर में सोमवार को श्यामनगर कालोनी में गौवंश का अवशेष मिलने पर बड़ा बवाल होने से बच गया। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में कालोनी वासियों ने अवशेष सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।गौवंश अवशेष मिलने पर कालोनी वासी बाहर सड़क पर इकट्ठा हो गए। कालोनी वासियों की सूचना पर भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। गौवंश अवशेष लेकर जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया।

मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कॉलोनीवासियों ने गौवंश अवशेष जानबूझकर कॉलोनी में फेंककर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। मांग कि अवशेष फेकने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जाम लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआइ संतोष सेमवाल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर धरने पर बैठे संगठन के कार्यकर्ताओं को हटाया, जिसके बाद अवशेष को कब्जे में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here