बाबर खान, हरिद्वार
हरिद्वार। बसंत पंचमी का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में हरिद्वार व उपनगरी ज्वालापुर कई दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिस कारण पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आये दिन परिंदे चाइनीज मांझे से कटकर अपनी जान गंवा रहे है। शासन द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। चाइनीज मांझे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठन भी लोगो को इसके खतरे से आगाह करते रहते है।
चाइनीज मांझे से कटा युवक गला, बमुश्किल बची की जान
कल 9 जनवरी को हरिद्वार में चाइनीज मांझे की वजह से एक युवक की जान जाते-जाते बची। हरिद्वार बाजार में बाइक से जा रहे युवक सुनील निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर का गला चाइनीज मांझे से कट गया। बाइक से जा रहे युवक का गले में चाइनीज मांझे के लिपट जाने जख्मी हो गया। गनीमत रही है कि उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने लगातार 2 घंटे ऑपरेशन कर 28 टाँके लगाकर बमुश्किल उसकी जान बचाई।
जनता का कहना है कि पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस वजह से दुकानदार बेखौफ चाइनीज मांझा बेच रहे हैं।