रिपोर्टर- बाबर खान
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में दिलशाद व अनिल कुमार निवासीगण तिरुपति एन्क्लेव सलेमपुर,ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर ने अपनी बाइकें चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने सुरागसी पतारसी करते हुए शिवालिक नगर चौक से दो आरोपियो को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद की गई। बरामद बाईकों को आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल व बहादराबाद क्षेत्रों से चोरी की थीं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम व आरिफ पुत्र तसलीम निवासीगण ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है