1.235 किलोग्राम चरस के साथ एक नशातस्कर गिरफ्तार

बाबर खान

हरिद्वार/ज्वालापुर
12 ज्वालापुर 2024।

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नशातस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

कल 11 जुलाई को चैकिंग के दौरान आरोपी मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को दशहरा मैदान के पास नहर पटरी के पास से I-20 कार से चरस तस्करी करते हुए दबोच लिया। जिसके कब्जे से 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू  बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त कार I20 को जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-उप निरीक्षक आशीष नेगी
2-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
3-कां0721 महेन्द्र तोमर
4-कां0699 दिनेश कुमार

5-उप निरीक्षक रणजीत तोमर ANTF

6-हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ANTF
7-हेड कांस्टेबल सुनील ANTF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here