हरिद्वार/ज्वालापुर
28 जून 2024।
1 जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे 03 नए अपराधिक कानून की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा पेम्पलेट वितरित कर नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जनता को जागरूक किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए आपराधिक क़ानून भारतीय न्याय सहिंता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रों में रैली, जागरूकता अभियान कार्यक्रम, गोष्ठी, पेंपलेट आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पेम्पलेट वितरित कर आमजन को नए कानूनों के संबंध में जागरूक किया जा था है। आगे भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।