नवाज अब्बासी,
हरिद्वार/ज्वालापुर 07 मार्च। धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में स्ट्रीट डॉग की लोहे के सरिये से टांग तोड़ने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने स्ट्रीट डॉग की देखभाल करने वाली पीपल फ़ॉर एनिमल्स संस्था की सदस्य कंवलजीत कौर पुत्री मंजीत कौर निवासी श्यामपुर गाजीवाली की तहरीर पर राव मुन्ना उर्फ राव मसदर पुत्र राव बदर खान निवासी मोहल्ला कोटरवान के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
कंवलजीत कौर ने तहरीर देकर बताया कि राव मुन्ना उर्फ राव मसदर अपने घर से एक लोहे का सरिया लेकर निकला और एक काले रंग के बेजुबान जानवर कुत्ते पर सरिये से हमला कर उसकी टांग तोड़ दी जिसके कारण कुत्ते की अगली टांग की हड्डी टूट कर अलग हो गई तथा ये घटना वही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैं किस तरह खुद को एक पत्रकार का पिता बताने वाला व्यक्ति इंसानियत को शर्मशार कर रहा है, एक बेजुबान जानवर के साथ इस तरह का बर्ताव कर उसको अपाहिज बना देना ये दर्शाता है कि आरोपी व्यक्ति किस प्रवर्ति का इंसान हैं, बताया ये भी जा रहा है उपरोक्त राव मुन्ना पूर्व में भी इसी तरह कई बार कुत्तो को मारते देखा गया है। स्ट्रीट डॉग का इलाज sapna pets hospital कराया जा रहा हैं।
कुत्ते की टांग का एक्स-रे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राव मुन्ना का व्यवहार मौहल्ले के लोगों के प्रति भी सही नहीं है, दोनों पिता-पुत्र मौहल्ले में पड़ोसियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं, तहरीर के आधार पर कुत्ते के मेडिकल और सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए ज्वालापुर पुलिस ने राव मुन्ना उर्फ राव मसदर के खिलाफ संबंधित धारा में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
बता दें राव मुन्ना उर्फ राव मसदर के पुत्र राव हमजा के खिलाफ भी अपराधिक मुकदमा दर्ज है। देखना ये होगा कि इतने नीच हरकत कर बेजुबान जानवर को अपाहिज बनाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी होती या नहीं।