बाबर खान हरिद्वार/मंगलौर 12 अगस्त 2024।
मंगलौर क्षेत्र में सेटरिंग का खोलते हुए दो मजदूरो की शौचालय के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया। हादसे की खबर के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खादर क्षेत्र के गांव रणसुरा निवासी उस्मान पुत्र सलीम और राशिद पुत्र सुल्तान मकान बनाने के लिए सेटरिंग लगाने का कार्य करते थे। सोमवार सुबह दोनों युवक जैनपुर झंझेड़ी में एक व्यक्ति के घर से सेटरिंग का सामान खोलकर दूसरे स्थान पर रख रहे थे। दोनों युवक जिस स्थान पर सामान रख रहे थे उसी के पास काफी पुराना शौचालय का गड्डा बना हुआ था। गड्ढे के ऊपर करीब तीन फीट मिट्टी भी चढ़ी हुई थी। गड्ढे के ऊपर से गुजरते समय उसका स्लैब टूट जाने से राशिद करीब 10 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरा। उसको बचाने के लिए उस्मान भी गड्ढे में कूद गया। बताया गया है कि गड्ढे में जहरीली गैस बनी हुई थी, जिससे दोनों युवक अंदर ही बेहोश होकर गिर गए। दोनों युवकों को अंदर फंसा देख एक मजदूर परवेज पुत्र पीरू निवासी जैनपुर झंझेड़ी भी गड्ढे में उतर गया। गड्ढे में बनी गैस के चपेट में आने लगा।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुची। जांबाज जवान शूरवीर सिंह ने तीनों को गड्ढे से बाहर निकाला। तीनो को सिविल अस्पताल रूडकी में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टर ने राशीद और उस्मान को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे मजदूर परवेज का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। वही मृतको व घायल मजदूर के परिजनो और ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा हो गई।