हरिद्वार पुलिस ने लोगो को लौटाए, खोए हुए 353 मोबाइल फोन

भरी महफिल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हरिद्वार पुलिस ने लौटाए, लोगों के खोए हुए 353 मोबाइल

रिपोर्टर-बाबर खान

हरिद्वार। नए साल की नायाब शुरुआत करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा आमजन को दिया यादगार तोहफा बना आकर्षण का केन्द्र, जनता ने खिले चेहरों के साथ आईजी गढ़वाल रेंज व एसएसपी हरिद्वार का आभार जताया।

सीसीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे I.G गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल वापस लौटाए। करीब 55 लाख बाजार कीमत के 353 खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

साइबर सेल टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थनापत्रों के आधार पर मोबाइल फोनों को ट्रेस किया गया तो उनकी लोकेशन सुदूर दक्षिण भारत तक के विभिन्न राज्यों में मिली तत्पश्चात टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए विभिन्न राज्यों की पुलिस से संपर्क स्थापित कर मोबाइल सकुशल बरामद किए और आज एक भरी सभा में उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

पिछले लगभग 6 महीनों से हरिद्वार पुलिस  द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अब तक 01 करोड़ 61 लाख रुपए के 1376 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here