हरिद्वार पुलिस ने गैंगस्टरों के घरो पर दी दबिश,दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर-बाबर खान

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने गिरोह बनाकर चोरी व नकबजनी को अंजाम देने वाले दो गैंगस्टर आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए उनके घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हुकम सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नन्दपुर जिला बिजनौर  व अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी बढ़ापुर जिला बिजनौर बताए गए हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। इसमें आरोपित हुकम सिंह गैंग सरगना है। जिस पर छह मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अब्दुल कादिर गैंग का सदस्य है, जिस पर विभिन्न मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here