हनीट्रैप मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार,ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांगने का आरोप

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर आरोपिता ने अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू की थी। बाद में युवती ने अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर पीड़ित के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर ब्लैकमेल करते हुए 20 लाख रुपये मांगे थे। इस बाबत पुलिस ने 4 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पुलिस ने आरोपी एडवोकेट वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम गणेशपुर रूडकी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here