हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बाबर खान
हरिद्वार/मंगलौर
14 अगस्त 2024।

 

पैसों के लेनदेन के चलते साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हत्या के प्रयास से ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सार्वजनिक मार्ग पर जनजीवन को गंभीर हानि पहुंचाने के कृत्य के चलते पुलिस ने वादी बनकर मुकदमा कराया था।

दिनांक 30 जून को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत कुछ वाहन सवार लोगों द्वारा आपस में फायरिंग करने की सूचना मिली थी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर अवलोकन करते हुए वाहन स्वामियों के विरुद्ध लापरवाही व उपेक्षापूर्वक आम जनजीवन को हानि पहुंचाने के अपराध के अंतर्गत धारा 336 आईपीसी बनाम निपुल उर्फ छोटा व तीन अन्य व्यक्ति पंजीकृत कराया। दौराने विवेचना वाहनों पर लगे फायर व फॉरेंसिक टीम द्वारा बरामद किए राउंड के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

मुकदमा उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो की पूर्व में भी आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है व थाना कोतवाली मंगलौर का दुराचारी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली मंगलौर को दबोचा गया, अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर बरामद किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here