स्मैक के साथ नशातस्कर दबोचा

हरिद्वार/रूडकी
दिनांक 08.10.2024

हरिद्वार पुलिस नशा माफिया के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। रुड़की पुलिस ने  स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को धर दबोचा।

उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के पीछे मुखबिर सक्रिय कर सभी हल्का / चौकी प्रभारी को कार्यवाही हेतु को निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में दिनांक 07.10.2024 को भारत गिलास हाउस से आगे सोनाली नदी की तरफ जाने वाले रोड पर एक नशा तस्कर शहरोज पुत्र फिरोज निवासी ग्राम सालियर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को मौके से पकड़ा किया गया। जिसके कब्जे से 17.13 ग्राम अवैध स्मैक व अवैध स्मैक को बेच कर कमाये गये 3300/ रूपये भी बरामद हुये है।

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- म०उप निरीक्षक अंशु चौधरी चौकी प्रभारी सोत बी
2-हे०कांनि० 393 विपिन
3- कांनि० 772 सुरेश तोमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here