स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 बाबर खान 

हरिद्वार/ज्वालापुर

13 जून 2024।

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की  लगातार जारी है। A.N.T.F. और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया।

नशामुक्त हरिद्वार के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देश को धरातल पर सफल बनाने के लिए प्रयास करते हुए A.N.T.F. एवं ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 12/06/2024 मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर पार्क कडच्छ से नशा तस्कर गुलामजाबिर पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज थाना फतेहगंज उत्तरप्रदेश को 101 ग्राम स्मैक, अवैध स्मैक विक्रय से प्राप्त ₹150 नगद व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।

बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 515/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। तस्करी के आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here