बाबर खान
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के लंढौरा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
कोतवाली मंगलौर पर वादी प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंढौरा द्वारा दिनांक 11.5. 2024 को अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय में चोरी करने के संबंध में बनाम अज्ञात पंजीकृत
कराया गया।
शिक्षण संस्थान में चोरी की घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा आरोपी की सर्च शुरू करी तथा घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये जिसके फल स्वरुप आरोपी को चोरी के माल के सहित धर दबोचा।
*नाम पता आरोपी*
1-ललित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार ।
*बरामद माल*
1- 01 अदद ग्राइन्डर मशीन
2-1 अदद लोहे का पाईप
3- 16 अदद सरिया के टुकडे
4- 21 अदद लोहो के ऐंगल
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 नवीन चौहान
2- हे0कानि0 348 शूरबीर
3- कानि0 360 अरुण चमोली
4-कानि0 731 दिनेश शर्मा