स्कूलों की मनमानी होगी खत्म, परीक्षा शुल्क व प्रतियोगिता शुल्क लेने पर होगी कार्यवाही

बाबर खान

हरिद्वार। स्कूल छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। अब स्कूल किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा या प्रतियोगिता शुल्क नहीं लेंगे। अभिभावकों की जानकारी के लिए फीस का विवरण डिस्प्ले बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। अप्रैल से शुरू हुए नए सत्र के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता की ने ऐसी 20 अधिसूचनाएं जारी की हैं। जिसका पालन सभी सरकारी और सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को करना होगा। उनका कहना है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मुख्य आदेश-

– प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रवेश परीक्षा या प्रतियोगिता शुल्क नहीं लिया जाएगा।
– एनसीईआरटी की किताबें लगाई जाएं। बोर्ड द्वारा अनुमोदित विषयों के अलावा अन्य पुस्तकें नहीं दी जानी चाहिए।
– स्कूल परिसर में कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म की बिक्री नहीं की जानी चाहिए। साथ ही किसी विशेष विक्रेता को अधिकृत नहीं किया जाना चाहिए।

– विद्यालय में मानक के अनुरूप योग्य शिक्षक उपलब्ध रहें।
-शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाई जाए। उनके वेतन एवं भत्ते का भुगतान बैंकों के माध्यम से ही उनके खातों में किया जाए।
– विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय तथा आवश्यकतानुसार स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
– स्कूल अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित होना चाहिए, विभाग से प्रमाण पत्र भी मिलना चाहिए, स्वच्छता प्रमाण पत्र और भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
– विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रोफाइल उनकी फोटो सहित उचित स्थानों पर प्रदर्शित की जाए।
– विद्यालय द्वारा संचालित वाहनों एवं तैनात कार्मिकों की फिटनेस का पुलिस सत्यापन भी कराया जाए। बालिका वाहनों में महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

-बाहर से आने वाले लोगों का वितरण विद्यालय में रखा जाए।
-स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

– स्कूल द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण और अभिभावकों की जानकारी प्रदर्शित की जानी चाहिए।
-घोषित शुल्क के अलावा कोई शुल्क न लिया जाए।
-समस्याओं पर चर्चा के लिए स्कूल में नियमित पीटीए बैठकें आयोजित की जानी चाहिए। शिकायत पेटिका में प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण किया जाए।
– जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, निकटतम पुलिस स्टेशन आदि के फोन नंबर उचित स्थानों पर प्रदर्शित करें जहां हर कोई देख सके।
– एक महिला शिक्षक को काउंसलर के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए जो छात्रों की समस्याओं का समाधान कर सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here