सोनीपत के नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी 12 जून को पहुचेंगे हरिद्वार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी

 बाबर खान 

हरिद्वार, 12 जून 2024।

हरियाणा के सोनीपत से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के आज 12 जून को हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की तैयारियां हो गई हैं। आज सोनीपत से हरिद्वार मां गंगा पूजन के लिए पहुचेेंेगे।
इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सबसे पहले नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद जनपद में अनेक स्थानों मंगलौर, रुड़की, ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा, आर्यनगर चौक, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक से हर की पौड़ी तक आतिशबाजी और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया जाएगा।
आर्यनगर चौक पर नवनिर्वाचित सांसद। सतपाल ब्रह्मचारी के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफी खान के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें आर्यनगर के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि आर्यनगर चौक पहुंचने पर सतपाल ब्रह्मचारी का आतिशबाजी के साथ साथ फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी लगभग 11.30 बजे तक आर्यनगर चौक पर पहुंच जायेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रफी खान व त्रिपाल शर्मा ने कहा कि यह हरिद्वार वालों के लिए गौरव के पल हैं और इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की वह इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए 12 जून की सुबह 11.30 बजे तक आर्यनगर चौक पहुंचे।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, मनोज सैनी, महानगर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, रफी खान, खतीब खान, वीरेंद्र भारद्वाज, त्रिपाल शर्मा, महेंद्रगुप्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here