सट्टे की खाईबाड़ी करते एक दबोचा, सट्टा सामग्री व नकदी बरामद

ज़ैनुल अंसारी

 

हरिद्वार/ज्वालापुर 30मई।

ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते एक अभियुक्त को सट्टे  धर दबोचा। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व नगद 1250/-₹ बरामद किये।

मुखबीर की सूचना पर दिनांक 29 मई कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01अभियुक्त बिरेश कुमार सैनी पुत्र अवधेश कुमार सैनी निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को अंसारी निजी कब्रिस्तान के गेट के पास मोहल्ला अहबाबनगर से सट्टा पर्ची, पैन, डायरी नगद 1250/ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 470/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here