संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ डीएम व एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

हरिद्वार। आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव प्रताप सिंह शाह द्वारा जनपद हरिद्वार का दौरा कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में EVM मशीनों की सुरक्षा हेतु बीएचईएल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।   

इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन, निगरानी हेतु लगाये गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।

मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में EVM एवं VVPAT मशीनों के रखे होने के कारण स्ट्रांग रूम परिक्षेत्र में किसी भी अनजान/बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है एवं स्ट्रांग रुम व निकटवर्ती स्थानों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी की जा रही है जिसको समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा चैक किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here