शेखपुरा क़दीम में यति नरसिंहानंद की अभद्र टिप्पणी पर हुए बवाल के बाद डीएम और एसएसपी ने की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील

 सुभान खान 
 उत्तरप्रदेश/सहारनपुर 
 07 अक्टूबर 2024। 

 

सहारनपुर देहात कोतवाली के क्षेत्र गांव शेखपुरा कदीम में कल रविवार को हुए बवाल के बाद स्तिथि सामान्य है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव का जायजा लिया। गांव में अधिकांश दुकाने बंद रही। पुलिस नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ़्तारियों में जुटी हुई है। मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादित बयान को लेकर गांव में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र होकर शांतिपूर्ण ढंग से यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध कर रहे थे। इसके पश्चात उन्होंने देहात कोतवाली इंस्पेक्टर को ज्ञापन देने के बाद मामला शांत हो गया।

कुछ देर बाद ही भारी संख्या में भीड़, जिनमें युवाओं की संख्या अधिक थी, जो गांव से पुलिस चौकी तरफ आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और लाठियां फटकार दी। इस पर भीड़ में गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब, तक आरोप फरार हो चुके थे।

 

गांव में कल हुए बवाल के बाद आज जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गांव शेखपुरा कदीम के जिम्मेदार लोगों के साथ कर बैठक शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। डीएम मनीष बंसल एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे इलाके का भी दौरा किया। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी लोगों पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की कर रही है। इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे

गांव में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। अहतियात के तौर पर पुलिस-फोर्स भी तैनात है। लोगों में दहशत का माहौल है। इसलिए गांव की अधिकांश दुकानें नहीं खुलीं।

मामला पूरी तरह शांत है। लोगों से वार्ता की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात है। किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। -रोहित सजवाण, एसएसपी सहारनपुर

जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित साजवाण ने फोर्स साथ गांव का जायजा लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, पुलिस बवाल करने वालों को वीडियो फुटेज के आधार चिन्हित करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार 20 नामजद और अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता की धारा 190,191(2),352,351(3),125,221,223,121(1),126(1)ओर आपराधिक कानून संसोधन अधिनियम धारा 7 पंजीकृत करते हुए 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।शेष के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश देने के आदेश दिए गए हैं।

बवाल में शामिल आरोपियों में तस्लीम पुत्र मुर्सलीन, डॉ तस्लीम पुत्र अब्दुल सत्तार, तनवीर पुत्र शब्बीर, शानू पुत्र नफीस, गुलशाद पुत्र सनव्वर,सुहैल पुत्र सुभान, ग़ालिब पुत्र सनव्वर, कैसर पुत्र किसवर, नूर मोहम्मद पुत्र शमशेर, राशिद घोसी पुत्र दिलशाद घोसी, साजिद पुत्र कल्लू घोसी, इमरान पुत्र जहूर हसन, मसरूर पुत्र याकूब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here