नदीम अली
हरिद्वार 30 मई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई आठ बाइक बरामद की है।
जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरमादगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समय समय पर कड़े दिशा निर्देश दिए जाते रहें हैं। इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली में दर्ज बाइक चोरी संबंधी मुकदमे में पुलिस ने बाइक चोर को बेरियर नंबर 06 से आगे रेगुलेटर पुल के पास से एक चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीव कुमार स्टेट बैंक कालोनी कस्बा धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर की निशांदेही पर चोरी की अन्य 07 दुपहिया वाहन बरामद किए गए जो अभियुक्त द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरी करने के बाद दादूपुर गांव से पहले आयशा कॉलोनी में बने खंडहरनुमा फ्लैट में छुपा रखे थे।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 आईपीसी व 41/102 द0प्र0सं0 की बढ़ोतरी की गई।
बरामद हुए दुपहिया वाहन इस प्रकार है-
1- मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK08 AW 9836 – सम्बन्धित मु0अ0सं0 207/24 थाना रानीपुर
2- स्पलेण्डर UK08 AL 6107
3- मो0सा0 स्पलेण्डर UK08 AH 7802
4- टीवीएस मो0सा0 UK08 K 5027
5- मो0सा0 स्पलेण्डर UK 08 BB 8792
6- बजाज पल्सर UK07 W 3728
7- मो0सा0 स्पलेण्डर UK07 AW 2897
8- टीवीएस मोपेड विक्की UK08 V 2385
पुलिस टीममें शामिल रहे-
1- विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 मनोज नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
5- का0 1135 अजय कुमार, कोतवाली रानीपुर
6- का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर
7- का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
8- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर