शर्मनाक:युवती को घर में अकेला देख पड़ोस के रहने वाले कथित पत्रकार हमजा राव ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुस की छेड़छाड़ व मारपीट, मुकदमा हुआ दर्ज

कथित पत्रकार जोड़ी हमजा राव, सैफ सलमानी सहित 7 के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में बलवा, छेड़छाड़ सहित घर में घुसकर मारपीट करने अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।

बाबर खान, मुख्य संपादक आईक्यू न्यूज़

 

हरिद्वार/ज्वालापुर। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मौहल्ला कोटरवान ज्वालापुर निवासी एक युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह घर में अकेली थी, उनके घर में कुछ मरम्मत का काम भी चल रहा हैं, पीड़िता ने ये भी बताया की उसकी माता और एक भाई किसी काम से ज्वालापुर से बाहर गए हुए थे, और दूसरे भाई घर से बाहर मौहल्ले में ही कही थे, जिसका फ़ायदा उठाकर मौहल्ले में ही रहने वाले गुंडा किस्म के हमजा राव अपने साथियों सहित एक राय होकर बुरी नियत से पीड़िता के घर में घुस आए और पीड़िता का गिरेबान पकड़कर उसे नीचे गिराकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और पीड़िता के कपड़े भी फाड़ दिए, पीड़िता ने बताया कि जब उसने शौर मचाया तो शौर की आवाज़ सुनकर मौहल्ले के लोग और युवती के भाई भी आ गए जिसके बाद पीड़िता के भाईयों ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने एक राय होकर पीड़िता के परिवार वालों पर भी जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पीड़ित युवती और उसके परिवार के लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पाया पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए घटना के बाद पीड़िता व घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपी गुंडा किस्म के कथित पत्रकार जोड़ी हमजा राव, सैफ सलमानी सहित 7 पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।

वहीं मोहल्ला कोटरवान ज्वालापुर के निवासियों ने ज्वालापुर कोतवाली में संयुक्त तहरीर देकर बताया कि मुन्ना राव उर्फ राव मसदर व हमजा राव पुत्र मुन्ना राव उर्फ राव मसदर कुछ वर्षों पहले कस्बा खुजनावर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश से आकर अपने परिवार के साथ मोहल्ला कोटरवान जवालापुर में रहने लगा है। दोनों व्यक्ति मोहल्ले वासियों को तंग और परेशान करते रहते है। अगर कोई उनका विरोध करता हैं तो दोनों व्यक्ति अपने साथियो जो खुद को पत्रकार बताते हैं और हमजा राव भी खुद को पत्रकार बताता हैं मोहल्ले वासियों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां देते हैं। कहते हैं जो हमारी बात नही मानता और हमारा विरोध करता हैं हम उसे झूठे मुकदमों में फंसा देते हैं और कहते हैं कि हम पत्रकार है हमारी पहुंच ऊपर तक रहती हैं हम कई लोगो को मुकदमो में फंसा भी चुके है। अगर मोहल्ले में कोई हमारा विरोध करेगा तो उसको भी झूठे मुकदमो में फंसा देंगे।

तहरीर में ये भी बताया कि मुन्ना राव उर्फ राव मसदर व हमजा राव कहते है हम उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं हम किसी को मारने व गायब करने में भी समय नही लगाते अगर तुम अपनी जान की खैरियत चाहते हो तो हमारा कभी विरोध मत करना।

तहरीर में मोहल्ला कोटरवान के निवासियों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से इन लोगो से अपनी जान-माल व झूठे मुकदमो में फ़साने का खतरा बताते हुए अपनी जान व माल की रक्षा करने की  और कथित पत्रकारों की टोली पर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं ।

सूत्रों से पता चला कि बीतें दिन भी हमजा राव के पिता राव मुन्ना ने एक महिला कर्मचारी से बदसलूकी की थी, जिसके बाद माफी मांगने पर मामला रफा दफा हो गया था। आरोपी हमजा राव के पिता राव मुन्ना पर बीते माह कुत्ते को अपाहिज कर उसकी टांग तोड़ने के आरोप में भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज हुआ था, घटना की विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। घटना को देख और सूत्रों से मिली जानकारी से मालूम होता है कि आरोपी किस प्रवर्ति के लोग हैं, जिनसे मौहल्ले के लोग भी पीड़ित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here