बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 11अगस्त 2024।
नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही जारी रखते हुए अलग अलग जगह से 03 शराबतस्करों को दबोच लिया है।
52 पव्वे अंग्रेजी व 150 पव्वे देशी शराब बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 02 स्कूटी जब्त
नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर ज्वालापुर पुलिस ने अभियुक्त नमन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी वाल्मीकि वस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को चौधरी चरण सिंह घाट के पास से स्कूटी से शराब तस्करी करते हर 150 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा। एक और अभियुक्त अरविंन्द पुत्र महावीर निवासी जगजीतपुर राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार व विषेक कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को भगत सिंह चौक निकट सरकारी शौचालय के पास से स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए 28 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्क कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया। तस्करी में प्रयुक्त दोनों स्कूटी को जब्त कर लिया गया।