विवादित बयान पर बुरे फंसे पं० धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शिकायत होने पर मांगी माफी

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी कर विवादित बयान पर माफी मांगी है। अपने बयान पर सफाई देते हुए शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से लिया गया। यह भी कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।

वीडियो संदेश में कहा कि हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं। और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’

 

बता दें, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here