वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी ने देशवासियों को मुक़द्दस महीने रमज़ान शरीफ़ की दी मुबारकबाद

 

हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी ने देशवासियों को मुक़द्दस रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए बताया कि आज रमज़ान की शुरुआत हो चुकी हैं। इस मुक़द्दस महीने में जितनी ज्यादा हो सके अल्लाह की इबादत करनी चाहिए और रमज़ान के महीने में इंसान को अपने हर गुनाह की अल्लाह से सच्ची तौबा करने के साथ आगे भी गुनाहों से बचने का सच्चा इरादा करना चाहिए, इस मुक़द्दस महीने में इंसान अल्लाह से सच्चे मन से जो भी मांगता हैं। अल्लाह उसकी मुराद पूरी करता हैं।  इस मुक़द्दस महीने में अपने आस पास रहने वाले गरीबों का भी ध्यान रखना चाहिए।

सलमानी ने इस अवसर देशवासियों के नाम अपना पैग़ाम देते हुए कहा कि हम सभी धर्मों के लोग भारत की बुनियाद है, इसीलिए सभी धर्मों के लोगों को आपस मे प्रेम और भाईचारे से एक साथ रहकर भारत को दुनिया में एक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर चलना चाहिए इसके लिए जरूरी है कि हम सब एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करे और सहयोग बनाकर अपने देश में अमन भाईचारा कायम रखें सबको साथ लेकर ही हम देश को तरक्की की ऊंचाईयों पर स्थापित कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here