हरिद्वार। हरियाणा निवासी चालक को बंधक बनाकर लूटपाट मामले का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा है। चाय की दुकान चला रहे गिरोह का सदस्य को दबोचा लिया है।
वर्ष 2023 के अन्तिम सप्ताह में यात्रियों को छोड़ने हरिद्वार आए पानीपत हरियाणा निवासी चालक संदीप कुमार को तमंचे की नोक पर चमगादड टापू से बंधक बनाकर लूटने संबंधी प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने पंतद्वीप पार्किंग में चाय की दुकान चला रहे गैंग के सदस्य को दबोचने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी हैं। इसी गैंग ने कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत स्थित पैट्रोल पंप में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। टीम ने अभियुक्त की निशांदेही पर पीड़ित ड्राइवर के आधार कार्ड, नगदी, तमंचा, कारतूस व पैट्रोल पंप चोरी के बाद बंटवारे के दौरान हिस्से में आई नगदी ₹2000/- बरामद की।
पूछताछ में घटना में 05 अभियुक्त प्रकाश में आने पर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज मुकदमें से लूट की धारा हटाकर डकैती व आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस टीम अब अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।