मोबाइल फोन चोरी कर भागे दो चोर गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

हरिद्वार 28 अप्रैल। मोबाइल फोन चोरी कर भागे दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किये। दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

अभिषेक कुशवाहा पुत्र जगदीष कुशवाहा निवासी राधिका कॉलोनी बहादराबाद ने रानीपुर थाना पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह बीते गुरुवार को शिवालिक नगर से अपने घर बहादराबाद जा रहे था तभी रास्ते में पेट्रोल पम्प के पास पान के खोखे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने रविवार को मामले में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

आरोपितों की पहचान विपिन पुत्र राजवीर और नितिन पुत्र विनोद निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here