बाबर खान
हरिद्वार/पथरी 02 जून।
पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर में लगे मेले में कल रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित का दिया।
कल दिनांक 01-06-2024 की रात्रि मे थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुर में सिख समुदाय के ग्रामीणों के एक दिवसीय मेले मे कुछ लोगों के आपस में झगड़ने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रविन्द्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन उम्र 22 निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक थाना पथरी को शाहपुर गाँव के सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिह उर्फ बून्दू उम्र 21 निवासी शाहपुर थाना पथरी व उसके कुछ साथियो ने मारपीट कर तलवार से गले पर वार किया जिससे गम्भीर चोट लगने पर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले गये जहाँ डाक्टर द्वारा रविन्द्र को मृत घोषित किया गया।
सूचना पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने देर रात्रि ही अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जीडी हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई साथ ही घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने व घटनास्थल पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर देर रात्रि ही अभियुक्त सरबजीत उर्फ गोलू के विरुद्ध थाना पथरी पर मुकदमा अपराध संख्या – 346/24 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।