मुर्गी फार्म में चोरी के आरोपी को धर दबोचा, चोरी का सामान बरामद

बाबर खान, संपादक आइक्यू न्यूज़

Haridwar/roorkee 06 march2024 । आज कोतवाली मंगलौर के क्षेत्र लंढोरा रोड मुर्गी फार्म में चोरी संबंधी सूचना पर मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त मेहरबान पुत्र हफीजुद्दीन निवासी मलानपुरा कोतवाली मंगलौर को मौके से चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

जिस संबंध में वादी फुरकान पुत्र निवासी मलकपुरा द्वारा अंतर्गत धारा 380, 454, 411 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।

बरामद माल:-
1- 12 बाल्टी छोटी
2- 12 बाल्टी बड़ी
3- चोरी के अन्य उपकरण

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- हेड कांस्टेबल मनोज मिनांन
3- कांस्टेबल मोहन पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here