रिपोर्टर-बाबर खान, हरिद्वार
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ग्राम रावली महदूद में शुक्रवार की शाम बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 17 साल का एक लड़का 5 साल की बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया, जहां मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लहूलुहान हालत में बच्ची घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया। बच्ची के परिवार वाले जब आरोपी नाबालिग लड़के के घर गए तो वह फरार हो गया।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 108 के माध्यम से बच्ची को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।