हरिद्वार। 31 दिसंबर से लीज खत्म होने के बाद से बंद पड़े मनसा देवी मंदिर रोपवे को आज से फिर चालू कर दिया गया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मनसा देवी में रोपवे के संचालन की अनुमति दी है। कोर्ट के आदेश के अनुसार 10 अप्रैल 2024 तक इस व्यवस्था को जारी रखा जायेगा, इस मामले में अगली सुनवाई 6 मई को होनी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नगर निगम हरिद्वार को रोपवे संचालन की सशर्त अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में आसानी होगी।
बता दें कि मां मनसा देवी के दर्शनों के लिए रोपवे ट्राली का संचालन 31 दिसंबर से बंद कर दिया गया था। जिसका कारण उषा ब्रेको के मनसा देवी मंदिर पर संचालित हो रही ट्रॉली के लाइसेंस की अवधि समाप्त होना था। जिसके चलते हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को मनसा देवी मंदिर के लिए या तो पैदल दर्शन करने पड़ रहे हैं और जो लोग पैदल नहीं जा सकते वह मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन रोपवे कंपनी उषा ब्रेको की लीज बढ़ाने पर विचार कर रहा था।