हरिद्वार। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निकाय चुनाव में नए नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह तक शिविर लगेगा।
जिला अधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने गुरुवार को बताया कि शिविर लगाने की तैयारिया पूरी कर ली गई है। शिविर में लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को शिविर को लेकर लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है।