मकान में लगी आग लाखो का सामान स्वाहा, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हरिद्वार/रूडकी। आज सिविल लाइन जादूगर रोड, रुड़की स्थित आनंद विला मकान नंबर 399/15A में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन रूडकी की फायर यूनिट ने तुरंत हरकत में आते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मोटर फायर इंजन से दो होज पाइप के माध्यम से पंपिंग कर घर के अंदर लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर और फैलने से रोका गया।     

घर पर दो गैस सिलेण्डर मौजूद होने के कारण प्रकरण बेहद संवेदनशीन एवं भयावह था लेकिन फायर यूनिट टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर मकान में रह रही वृद्ध महिला व दोनों गैस सिलेण्डरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बुजुर्ग द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र एवं अन्य परिजन किसी कारणवश शहर से बाहर गए हैं।

घटनाक्रम के संबंध में परिजनों को आवश्यक जानकारी देने के साथ ही पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि बुजुर्ग सकुशल हैं। आग के कारण घर में लगा एसी स्टेबलाइजर, रजाई-गद्दे एवं अन्य घरेलू सामान जल गया है मकान की दीवारें भी आग एवं धूएं से काली पड़ गई हैं किन्तु किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बुजुर्ग के परिजनों एवं मौके पर मौजूद लोगो ने फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम एवं कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की ।

फायर टीम का विवरण-
1- लीडिंग फायरमैन नजाकत अली (प्रभारी)
2- लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3- चालक विपिन सिंह तोमर
4- फायरमैन प्रमोद लाल
5- फायरमैन सुनील सिंह
6- फायरमैन अजय रावत
7- फायरमैन सुरेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here