मकान निर्माण व जमीन के टुकड़े को लेकर हुए विवाद में पीट-पीट की गयी हत्या के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार

हरिद्वार/लक्सर

4 जुलाई 2024।

जमीनी विवाद में पड़ोसी की पीट पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बीते 02 जुलाई को सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डण्डों से पीट- पीटकर हत्या करने व मोबाइल पिस्टल लूट कर ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्तों अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3)/115(2)/61(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था।

कोतवाली लक्सर पुलिस ने घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत पुत्रगण सुमेरचंद निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर व मृतक अशोक सैनी से लूटे गए 02 मोबाइल बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

यह बनी घटना की वजह-

अभियुक्त अमरीश व मृतक अशोक सैनी के द्वारा गांव के अमित सैनी से एक ही प्लाट में क्रमशः 1000 फिट और 180 फिट जगह ली थी अभियुक्त उक्त जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवा रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विगत कुछ समय से आपसी विवाद के चलते पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की दिनांक 08.06.24 को बीट सूचना दर्ज करते हुए दिनांक 09/06/24 को धारा 107/116 CRPC में चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गई जिसमें दिनांक 24.6.24 को दोनों पक्षों के नोटिस न्यायालय से जारी करवाते हुए तामील कराए गए थे। जिसमें दिनांक 11/07/24 की तिथि नियत थी।

दिनांक 02/07/24 को मृतक अशोक सैनी अपने साथ प्रशान्त को लेकर रात्रि 2 बजे अभियुक्त अमरीश द्वारा कराये जा रहे निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने को गये थे जहां पर इनका विवाद हो गया। जिस पर अभियुक्तगणों द्वारा मृतक अशोक सैनी व प्रशान्त पर लाठी-ड़ड़ों से वार कर अशोक व प्रशान्त घायल कर दिया। दोंनो को परिजनो ने उपचार हेतु सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में ले गये जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय हरिद्वार रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान अशोक सैनी की मृत्यु हो गयी तथा प्रशान्त को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रकरण के संबंध में विवेचना जारी है । अभियुक्त अमरीश का आपराधिक रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here