मंगलौर जुलूस के दौरान उपद्रव प्रकरण में चार आरोपी और गिरफ्तार

बाबर खान
हरिद्वार/मंगलौर
19 जुलाई 2024।

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अपनी पार्टी के जीतने की खुशी में बिना अनुमति जुलूस निकालना, डीजे बजाना, तथा दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर आदि फेंकना, पुलिस पार्टी के साथ अभ्रद्र व्यवहार करना एंव आम जनता के व्यवसाय और अधिकारो मे व्यवधान उत्पन्न करना, जुलुस में सड़क सरेआम जाम करना आदि के संबंध में थाना कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 15-7-24 को वादी अनविक्षा (काल्पनिक नाम) निवासी मंगलौर द्वारा अंतर्गत धारा 191(2), 351(2), 125 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 05 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.07.24 को प्रकरण में वांछित 04 अन्य आरोपियों शाहरुख पुत्र नसीर, सावेज पुत्र सगीर, शाबाज पुत्र सुक्का व रिहान पुत्र मुन्ना, निवासीगण मोहल्ला मिर्धगान थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को दबोचने में सफलता हासिल की।

संबंधित मुकदमों के संबंध में भी साक्ष्य संकलन पृथक से किया जा रहे हैं, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलन में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here