किशोरी के गैंगरेप-हत्या मामले में नामजद ग्रामप्रधान पति के बचाव में एसएसपी कार्यालय पर जुटा सैनी समाज, सीबीआई से मामले की जांच की मांग

हरिद्वार।

28 जून 2024।

किशोरी के गैंगरेप-हत्या के मामले में नामजद ग्रामप्रधान पति आदित्यराज सैनी को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सैनी समाज ने एसएसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सैनी समाज ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की। आरोप लगाया कि राजनीति के तहत ग्रामप्रधान पति को झूठा फंसाया जा रहा है।

शुक्रवार को सैनी समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की गैरमौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए ग्राम प्रधानपति आदित्यराज सैनी को मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा
राजनैतिक दबाव के चलते ग्राम प्रधानपति को मामले में घसीटा गया है। उनका इस मामले से कोई लेना
देना नहीं है।

ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी ने एसएसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।ज्ञापन में कहा कि बहादराबाद पुलिस की जांच से वह संतुष्ट नहीं है और न ही समाज संतुष्ट है। राजनैतिक सामाजिक संगठनों के दबाव में किसी बेकसूर को न फंसाया जाए।

एसएसपी की गैरमौजूदगी में एसपी अपराध पंकज गैरोला, एसपी सिटी एस.के. सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सीबीआई जांच को
लेकर ज्ञापन सौंपा, फिर वे वापस चले गए।

ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शनकारीयो ने सैनी आश्रम ज्वालापुर पहुंचकर निर्णय लिया कि आगामी दस जुलाई को होने जा रहे मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए गांव-गांव जाकर सैनी समाज के लोगो की बैठक आयोजित की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर ग्राम प्रधानपति आदित्यराज सैनी को क्लीन चिट नहीं दी जाती है तो सैनी समाज महापंचायत का ऐलान करेगा। महापंचायत में सीएम आवास घेरने की भी रूपरेखा तय की जा सकती है।

बैठक में आदेश सैनी सम्राट, अंकित सैनी महापंचायत के
अध्यक्ष, रवि पाल
सैनी जिला पंचायत
सदस्य, अरविंद सैनी,सूर्यकांत सैनी,डॉ० अंकित सैनी,संचित सैनी, पंकज सैनी,महावीर सैनी,
बाबूराम सैनी, जोनी
सैनी, हिमांशु
अरविंद सैनी, समेत सैनी समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here