भाई को बंधक बनाकर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार/रुड़की
14 जनवरी 2025।

बीते वर्ष 18 अक्टूबर  को श्रीमती मनजीत पत्नी अशोक कुमार निवासी 219/1 मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर रुड़की पर एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त गणों द्वारा वादिया के पति अशोक कुमार को घर में बंधक बनाकर मारपीट करना तथा वादिया के घर का सामान बाहर फेंकना तथा डबल बेड, फ्रिज, एक दो अलमारी, एक एलइडी टीवी, व सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त करना, 03 सोने की चेन 03 अंगूठी कानों की टॉप्स कुंडल, लड़की की सोने की बाली, व ₹2,00,000 लूट कर ले जाना के संबंध में तहरीर दी गयी जिसपर कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी की लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

कल 13 जनवरी को पुलिस टीम ने आरोपी राजेश पुत्र स्वर्गीय बलजीत सिंह निवासी 219/1 मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को सैनिक कॉलोनी तिराहा रुड़की से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here