शौर्य दिवस जुलूस में मस्जिद के सामने नंगी तलवारे लहराकर लगाए भड़काऊ नारे

 देहरादून/विकासनगर
17 दिसम्बर 2024

उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर कस्बे में बीते रविवार को जामा मस्जिद के सामने जुलूस निकालकर, नंगी तलवारों के साथ नाचते हुए और भड़काऊ नारे लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को भड़काने का कथित प्रयास किया गया।

बजरंग दल ने 1971 में बांग्लादेश पर सशस्त्र बलों की विजय के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस मनाने के लिए विकासनगर कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता विकासनगर की जामा मस्जिद के सामने रुके और भड़काऊ नारे लगाते हुए तेज संगीत के साथ नाचने लगे।





विकासनगर के कुछ मुसलमानों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि यह अल्पसंख्यक समुदाय को भड़काने और कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा करने का स्पष्ट प्रयास है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने कहा है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जुलूस के दौरान नंगी तलवारें निकाली गई थीं या नहीं।
वहीं, शौर्य दिवस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जामा मस्जिद के सामने तलवारें लहराने और नारे लगाने के मामले में मुस्लिम सेवा संगठन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मुस्लिम सेवा संगठन ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विकासनगर में रैली निकाली। रैली जब विकासनगर के जामा मस्जिद पहुंची तो कार्यकर्ताओं की ओर से वहां तलवारें लहराई और मस्जिद के सामने पहुंचकर धार्मिक नारेबाजी कर विशेष समुदाय को उकसाने का कार्य किया। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here