नवाज़ अब्बासी।
हरिद्वार/रूडकी।कोतवाली रूडकी के क्षेत्र खंजरपुर में बिजली की तार चोरी करते हुए दो चोरों को ग्रामवासियों ने रंगे हाथ पकड़कर कोतवाली रूडकी पुलिस के हवाले किया है।
दिनांक 19/4/2024 को वादी रचित पुंडीर पुत्र कुलबीर पुंडीर निवासी ग्राम खंजरपुर कोतवाली रुड़की द्वारा अपने साथियों के साथ वादी के घर पर चोरी कर रहे दो शातिर चोर शराफत पुत्र स्माइल निवासी भारत नगर रुड़की जनपद हरिद्वार व इमरान पुत्र अबरार अहमद निवासी बंदारोड रुड़की जनपद को मय बिजली की तार (लगभग 70 मीटर) के साथ कोतवाली रुड़की लेकर आए। वादी द्वारा अवगत कराया गया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने बिजली की तार काटकर चोरी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 275/24 धारा 380/411/34 दर्ज कर नियमानुसार रुड़की पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत पुलिस लिया गया। वैधानिक कार्रवाई जारी है।