बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरने से बड़ा हादसा होने से टला

 मोहसिन खान 

हरिद्वार/ज्वालापुर 29 मई। हरिद्वार जनपद की उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला मालियान में स्टाम्प पेपर वाली गली में मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर गिरने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही घटना के वक्त सड़क पर कोई मौजूद नही था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। मोहल्लेवासियों ने तुरंत घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि तकरीबन आठ माह पूर्व वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन अंसारी की अगुवाई में मोहल्लेवासियों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग को देकर अवगत कराया था कि मोहल्ले की विद्युत लाइन की तारे काफी पुरानी व जर्जर स्तिथि में है और लाइन के तारों को बदलने का अनुरोध किया गया था। विभाग ने जल्दी ही तारो को बदलने का आश्वासन दिया था परंतु आठ माह बीत जाने पर भी विभाग द्वारा कोई सुध नही ली गई। मोहल्लेवासियों का कहना है देर रात तक सड़को पर आवागमन रहता है दिनभर बच्चे भी सड़को पर आते जाते रहते है। वहीं गर्मी के चलते बुजुर्ग भी सड़को पर टहलते रहते है यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here