बाइक चोर को चोरी की पांच बाइक के साथ दबोचा

रूडकी 16 मई। हरिद्वार पुलिस लगातार चौतरफा अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। आज रूडकी में एक चोर से चोरी की 05 मोटर साईकिलें बरामद करते हुए गिरफ्तार किया ।



         विज्ञापन



कल बुधवार को आकाश पुत्र सत्यपाल निवासी आदर्श नगर रुडकी थाना कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार पर सूचना दी कि मेरी मोटरसाइकिल नंबर यूके 07 डी0आर0 3703 को गंगा ब्रिज के पास माता मन्दिर के सामने से चोरी हो गयी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 324/24 धारा 379 भादवि दर्ज हुआ, वहीं गुलबाहर पुत्र सहीद निवासी ग्राम नन्हेडा थाना भंगवानपुर जिला हरिद्वार की मोटरसाइकिल सं0 यूके 08 ए0डी0 0127 को विधायक कार्यालय रुडकी के पास से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 326/24 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया।





वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है l

कोतवाली रुड़की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मैन्युअल पुलिसिंग की मदद से एक आरोपी हरेन्द्र पुत्र भगीरथ निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुडकी को पकडा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनो मोटर साइकिल को उसने उक्त स्थान से चोरी किया गया था। चोरी की गई मोटरसाइकिलो को बी0एस0एम0 इन्जीनियरिंग काँलेज नगला इमरती में आम के बाग में छुपाया गया था। और आरोपी ने बताया गया कि एक मोटरसाइकिल न0 यूके 08 एटी 7213 मेरे द्वारा दिनांक 10/05/24 को थाना गंगनहर क्षेत्र में बी0एस0एम0 कालेंज के पास से चोरी किया गया था व 02 अन्य मोटरसाइकिल यू0के0 08 ए0सी0 3581, बिना नम्बर प्लेट इन्जन0 व चैसिंस नम्बर अस्पष्ट को रुडकी क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। तेल खत्म होने पर लावारिस हालत में ढण्डेरा क्षेत्र में छोड दिया गया, जिनको पुलिस ने लावारिस हालत में देख सुरक्षा दृष्टि से थाना पर लाकर दाखिल किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here