बहादराबाद से दो और लक्सर से एक नशातस्कर गिरफ्तार, 27 ग्राम स्मैक बरामद

उमर खान,
हरिद्वार/बहादराबाद
13 दिसम्बर 2024।

 

हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए दो नशातस्करों को दबोच लिया है। नशातस्करों से 22 ग्राम स्मैक बरामद की।

बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोर कॉलेज के पास बढेडी राजपूतान से 02 नशा तस्कर शमशेर पुत्र करमइलाही से 10.77 व शेर अली पुत्र इरफान से 11.19 ग्राम कुल 21.96 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। दोनों नशातस्कर लक्सर जनपद हरिद्वार के निवासी हैं।





गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर  एनडीपीएस एक्टमें मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में उप निरिक्षक खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह
ल, का0 अंकित कुमार, का0 बलवंत सिंह व  पंकज ध्यानी शामिल रहे।

वहीं कोतवाली लक्सर क्षेत्र में नशातस्करों की कमर तोड़ने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत एसएचओ लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है।

जिस क्रम में नशा तस्करो को विरुद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने बीते कल को 01 आरोपी सन्दीप पुत्र जयपाल सिहं निवासी राजविहार कालोनी ढढेरा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को लक्सर क्षेत्र से 5.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here