प्रेमिका के पिता ने फिल्मी विलेन का निभाया रोल, प्रेमी की बाइक में चोरी छिपे रखी चरस, प्रेमी को पहुंचाया जेल

बाबर खान,
हरिद्वार/श्यामपुर
10 जनवरी 2024।

हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व NDPS मामले में जेल भेजे युवक के मामले ने हरिद्वार पुलिस की मेहनत से U-टर्न ले लिया। पुलिस ने छानबीन में युवक को निर्दोष पाया गया। युवक BSc का छात्र है। पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। युवक का एक प्रतिष्ठित व्यापारी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। व्यापारी ने अपने साथी के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में गहरी साजिश कर युवक की बाइक में चोरी छिपे चरस रख दी थी। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।

 

थाना श्यामपुर पुलिस ने मेहनत करके बढ़िया खुलासा किया है, एक छात्र का भविष्य बच गया, पूरी टीम बधाई की पात्र – एसएसपी हरिद्वार

बीते 07 जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 171 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा था। युवक ने पूछताछ में खुद को साजिशन फंसाने की बात बोल कर लगातार खुद को बेगुनाह बताया जा रहा था। कई एंगल से की गई पूछताछ में उसने बार-बार यही बताया कि मेरे साथ गलत हुआ है।

जेल भेजे गए युवक की कई सारी बातों को क्रॉस चेक करने पर जब मामले में संदिग्धता प्रकट हुई तो कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में मामला लाया गया। एक बीएससी स्टूडेंट का पूरा करियर “चरस” रखने जैसे गंभीर अपराध के कारण तबाह हो सकता था, जिस कारण मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तुरंत टीम गठित कर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में मामले में हो रही प्रगति के बारे में एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल एवं थानाध्यक्ष नितेश शर्मा से जानकारी ली। इसके सार्थक परिणाम सामने आए।

थाना श्यामपुर पुलिस ने जब गहराई से छानबीन शुरू की तो पूरे मामले ने ही करवट बदल ली। पुलिस छानबीन में युवक को निर्दोष पाया गया।

प्रेमी की बाइक में चरस रखते हुए
प्रेमिका के पिता की सीसीटीवी फुटेज

 

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

युवक BSc का छात्र है और घटना वाले दिन भी वह पेपर देकर कॉलेज से घर जा रहा था। इसलिए पुलिस सबसे पहले तहकीकात करने कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज पहुंची जहां अलग-अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना ने सच्चाई सामने ला दी। कैमरे में 02 अज्ञात व्यक्ति युवक की बाइक में चोरी छिपे चरस रखते पाए गए। फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की तलाश में दिन रात जुटी श्यामपुर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर घटना के मास्टरमाइंड अनूप गुप्ता उर्फ छुनिया पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को दबोचा गया। पूछताछ में मामले की असली वजह सामने आई।

एनडीपीएस में जेल भेजे गए बीएससी स्टूडेंट का मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो आरोपी को पसंद नहीं था इसलिए आरोपी ने युवक को फंसाने के लिए अपने एक साथी की मदद से पूरा प्लान बनाकर युवक की मोटरसाइकिल में चोरी छुपे चरस रख दी और उसको जेल भिजवा दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विवेचना में समस्त तथ्यों को लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को भी विवेचना में शामिल किया गया
और बयान गवाहन के आधार पर विवेचना में अभियुक्त अनूप गुप्ता उर्फ छुनिया पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को कल 09 जनवरी  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।। जिसका रिमांड माननीय न्यायालय से लेकर पूर्व में गिरफ्तारशुदा बीएससी स्टूडेंट युवक की धारा-189 bnss की रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जा रही है ताकि उसका भविष्य बचाया जा सके चूंकि अजय की मुकदमे में संलिप्तता नहीं पाई गई। इसलिए अजय का नाम विवेचना से पृथक कर अनूप गुप्ता उर्फ छुनिया का नाम विवेचना में शामिल कर विवेचना की जा रही है

एक बेकसूर को सही तरीके से बेकसूर साबित कर, विधिवत रूप से न्याय दिलाने पर स्थानीय जनता व पीड़ित द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस की कार्यप्रणाली की जम कर सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here