हरिद्वार/बहादराबाद
22अप्रैल 2025।
बहादराबाद के एक प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल के बस चालक ने डरा धमकाकर स्कूल की बच्ची के साथ छेडखानी की। बच्ची की माँ की शिकायत पर बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीते 21 अप्रैल को एक महिला ने थाना बहादराबाद हरिद्वार पर तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक बेटी उम्र- 06 वर्ष कक्षा- 02 मे बहादराबाद स्थित प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल मे पढती है, कुछ दिन पहले से बच्ची ने स्कूल जाने से मना करने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बताया गया ।
बच्ची के माता ने दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पुछने पर बच्ची ने बताया कि जिस बस से स्कुल जाती हूं उस बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद प्राईवेट पार्ट को छेडता है, और चाकू लगाकर डराकर कहता है, कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा ।
महिला ने तहरीर मे यह भी बताया कि इस घटना के सम्बन्ध मे स्कूल प्रशासन को बताया तो स्कूल प्रशासन ने मुझे व मेरी बेटी को डरा धमकाकर स्कूल से निकाल दिया गया ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर पोक्सो अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक-21.04.2025 को अभियुक्त मिन्टु पुत्र धर्मवीर उम्र 30 वर्ष निवासी ब्रहमपुरी रावली महमूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार को लोहे के पुल बहादराबाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है l