पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक घायल 2 फरार

बाबर खान

हरिद्वार/रूडकी, 17 मार्च। आज सुबह लगभग पांच बजे गंगनहर कोतवाली के क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की सूचना पर उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम तत्काल  ग्राम सोहलपुर गाड़ा के पास खेतो में मौके पर पहुंची।

हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं एक-एक करके सभी को जेल भेजेंगे : एसएसपी हरिद्वार

गोली लगने से घायल गौतस्कर

टीम ने मौके से एक जिन्दा गाय और गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद करते हुए अभियुक्तों को घेर लिया जो अंधेरे का फायदा उठाकर छीनाझपटी में पुलिसकर्मीयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसमें पुलिसकर्मी सुनील सैनी जख्मी हो गए और अभियुक्त फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

गौवंश टीम द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर सभी पुलिस टीमों द्वारा कोतवाली गंगनहर के ग्राम सोहलपुर गाड़ा क्षेत्र में कांबिंग कर बदमाशों की घेराबंदी की गई।

गिरफ्तारी से बचने के लिए गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त मोहम्मद जुल्फान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोहलपुर गाड़ा रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको सरकारी अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोका बरामद किया गया। उक्त घटना पर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली गंग नहर में मुकदमा अपराध संख्या 124/24 धारा 307/34 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गोवंश पुलिस टीम द्वारा मौके से ढाई कुंतल गौ मांस व एक जिंदा गाय व गोकशी के उपकरण बरामद करते हुए कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 125/24 धारा 307 आईपीसी, 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। कुल दो मुकदमे पंजीकृत किए गए।

मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए अन्य दो अभियुक्तों की गंभीरतापूर्वक तलाश जारी है।

 

बरामदगी-

१- एक अदद देसी तमंचा 315 बोर
२- दो जिंदा कारतूस
३- एक अदद खोका कारतूस

*पुलिस टीम*
१- प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार
२- उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल
३- उप निरीक्षक विपिन कुमार
४- उपनिरीक्षक विनोद कुमार
५- अपर उप निरीक्षक आशीष कुमार
६- कांस्टेबल 58 भूपेंद्र
७- कांस्टेबल 820 अजय वीर
७- होमगार्ड 2078 अंकित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here