पतंजलि आचार्यकुलम शिलान्यास समारोह में पहुचे केन्द्रिय रक्षामन्त्री

रिपोर्टर- बाबर खान

हरिद्वार। आज  पतंजलि योगपीठ का 29वां स्थापना दिवस है। साथ ही गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास कार्यक्रम है।

शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने  के लिए पहुचे केन्द्रीय रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान हरिद्वार के तमाम साधु संत भी कार्यक्रम में नजर आए। राज्यसभा सदस्य और बीजपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी गुरुकुलम और आचार्यकुलम के शिलान्यास के समय उपस्थित थे।

बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि पतंजलि का ये गुरुकुलम विश्व का सबसे बड़ा गुरुकुल होगा। इसके निर्माण में 500 करोड़ की लागत आएगी। इस दौरान उन्होंने पतंजलि योगपीठ द्वारा आगामी 5 वर्षों में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से भारतीय शिक्षा की बड़ी क्रांति का संकल्प लिया। बाबा रामदेव ने कहा कि यह पतंजलि की ओर से तीसरी बड़ी क्रांति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here