नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

नवाब अली,

हरिद्वार/लक्सर 20 मई।  नाबालिक के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 16.04.2024 एक व्यक्ति द्वारा नाबालिक बेटी के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 379/2024 पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने नाबालिग सकुशल बरामद कर मेडिकल करने के बाद  धारा 164 द0प्र0सं0 के तहत लिए गए बयानों के आधार पर दो युवकों को मुकदमें में वांछित करते हुए दुष्कर्म, पोक्सो व SC/ST Act की बढ़ोत्तरी की गयी। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा की जा रही विवेचना में गठित पुलिस टीमों ने छापेमारी कर दिनांक 19.05.2024 को अलग-अलग स्थानों से दोनों वांछित आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी दाबकी कला, लक्सर हरिद्वार व मोहित पुत्र मैनपाल निवासी केशवनगर लक्सर हरिद्वार को हिरासत में लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here