नाबालिग़ लड़की का अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त में, नाबालिक लड़की सकुशल बरामद


              विज्ञापन



हरिद्वार। थाना पिरान कलियर क्षेत्र के गांव  रहमतपुर से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपहरण करने वाले युवक ईशु को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना पिरान कलियर पर ग्राम रहमतपुर निवासी एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त ईशु पुत्र स्व0 सुरेश कुमार निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मु0अ0स0 169/24 धारा 363/366a आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

महिला व नाबालिकों संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ईशु को नहर पटरी मेहवड पुल से दबोच कर नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

मुकदमे में धारा 11(4)/12 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर नियमानुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here