नाबालिग़ को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार/रूडकी 25 मई। नाबालिक अपहर्ता को बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर सहारनपुर से दबोच लिया है।नाबालिक अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया है।

कल 24 मई को कोतवाली गंगनहर से पुलिस टीम रवाना शुदा, देखरेख क्षेत्र, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन, तलाश माल मुलजिमान, मुकदमा अपराध संख्या 243/24 बनाम अज्ञात मे जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश मे रवाना थे।

परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.24 को अपहर्ता के परिजनों के आधार उक्त मुकदमें में आरोपी विशाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र कुमार शर्मा निवासी पवन विहार बीएसएनल एक्सचेंज दिल्ली रोड थाना सदर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को सहारनपुर स्थित सरकारी अस्पताल का गेट के किनारे सड़क से दबिश देकर पकड़ लिया गया। व अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस टीमः-
१- अ0उप नि0आशीष कुमार
2- पीआरडी 6554 अनिल
३- होमगार्ड 2213 गीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here